You are currently viewing Which keyboard is best for typing wired or wireless?
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Which keyboard is best for typing wired or wireless?

टाइपिंग के लिए कौन सा कीबोर्ड सबसे अच्छा है वायर्ड या वायरलेस ?

आज के इस डिजिटल समय में जहाँ टाइपिंग करना हमारे प्रतिदिन जीवन का एक हिस्सा बन गया है.वही पर अच्छे प्रकार का कीबोर्ड का चयन करने का असर सीधे हमारे काम पर पड़ता है. जब भी हम एक आराम दायक कीबोर्ड के बारे में सोचते है तो हमारे मन में एक दुविधा रहती है की हमें (Which keyboard is best for typing wired or wireless?) वायर्ड कीबोर्ड लेना चाहिए या वायरलेस कीबोर्ड की तरफ जाना चाहिए.

तो दोस्तों दोनों ही कीबोर्ड के अपने अपने खूबियाँ और खामियां होती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम दोनों कीबोर्ड के बारे में विस्तार से जानेगें, और देखते है की हमारे काम को कौन सा कीबोर्ड बेहतर और आरामदायक बनाने में हमारी मदद करता है.

Wired Keyboards

Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?

Wired keyboard अपने मजबूती और बेहतर परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. ये कीबोर्ड सीधे USB केबल के द्वारा अपने कंप्यूटर से जुड़े होते है.

Advantages of Wired Keyboards

  • Reliable Connection: वायर्ड कीबोर्ड सीधे वायर्ड के द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट होते है और इसी कारण इस प्रकार के कीबोर्ड में सिग्नल या कनेक्टिविटी की समस्या बहुत कम आती है. 
  • Low Latency:

वायर्ड कीबोर्ड त्वरित एक्शन लेता है अर्थात आप जैसे ही कोई वर्ड टाइप करते है तो ये बिना किसी देरी के quick टाइपिंग करके देता है.इसके टाइपिंग में कोई भी देरी यह गलती देखने को नहीं मिलती है.

  • No Battery Dependency:

 वायरलेस कीबोर्ड की तरह इसमें आपको किसी भी प्रकार के एक्सटर्नल बैटरी पर निर्भर नहीं होना पड़ता है.और न चार्जिंग के चक्कर में पड़ना पड़ता है.

  • Cost-Effective:

 बजट की बात करे तो हमेशा से ही वायर्ड कीबोर्ड वायरलेस कीबोर्ड की अपेक्षा सस्ते आते है और आसानी से कही भी उपलब्ध भी हो जाते है.

Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Disadvantages of Wired Keyboards

  • Limited Mobility:

वायर्ड कीबोर्ड की खामियों की बात करे तो दोस्तों इस वायर्ड होना ही इसकी सबसे बढ़ी खामी है, इसके वायर्ड की लम्बाई बहुत ज्यादा नहीं होती है.

ये लगभग  1- 1.5 meter ही होती है, जिसकी वजह से इसको आप इस दायरे में रह कर की काम करना पड़ता है, और यह इसका वायर्ड अपक टेबल पर भी फैला हुआ दिखता है.

  • Potential for Cable Damage:

 दोस्तों कुछ समय के वायर्ड कीबोर्ड का USB Cable ख़राब भी हो जाते है और आपको कनेक्टिविटी की परेशानी भी हो सकती है.

Top 5 best wired Keyboard for fast typing

ImageProductRatingPrice
Our Pick 1
Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?

Cosmic Byte CB-GK-26 Pandora TKL Mechanical Keyboard

9
2
Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?


Cosmic Byte CB-GK-37 Firefly Per-Key RGB TKL Mechanical Keyboard

9
3
Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?

Ant Esports MK3400 V3 Pro Mechanical Gaming Keyboard

8.5
4
Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?


Redragon K617 Fizz 60% Wired RGB Gaming Keyboard

9.5
5
Which Keyboard is Best for Typing: Wired or Wireless?

TVS ELECTRONICS USB Gold Keyboard (Black)

8

Wireless Keyboards

वायरलेस कीबोर्ड आपको कही से भी काम करने की आजादी देता है, इसमें आपको किसी भी प्रकार के वायर देखने को नहीं मिलता है.

Which keyboard is best for typing wired or wireless?

और यह नयी टेक्नोलॉजी जैसे Bluetooth, radio frequency से आपके कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट होते है.

Advantages of Wireless Keyboards

  • Freedom of Movement:

 बिना किसी केबल के आप एक उचित दुरी पर रहते हुए भी बड़े आराम से टाइपिंग कर सकते है.

  • Cleaner Workspace:

वायरलेस कीबोर्ड के इस्तेमाल से आप वायर के परेशानी से बचते है और आपका कंप्यूटर टेबल भी साफ़ सुथरा बना रहता है.

  • Easy Connectivity:

वायरलेस कीबोर्ड को आप बड़े आराम से अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट जैसे डिवाइस के साथ कुनेक्ट कर सकते है.

  • Enhanced Aesthetics:
  • वायरलेस कीबोर्ड समय समय पर नए डिजाईन के साथ मार्केट में आते रहते है, जिससे की आप नए मॉडल के वायरलेस कीबोर्ड का आनंद उठा सकते है.

Disadvantages of Wireless Keyboards

  • Battery Dependency:

वायरलेस कीबोर्ड बैटरी के पॉवर से ऑपरेट होते है, इसीलिए आपको समय समय पर इसकी बैटरी को चार्ज या बदलने की जरुरत पड़ती है.

  • Potential for Connectivity Issues:

कनेक्टिविटी की बात करे तो दोस्तों Wireless keyboards बैटरी के पॉवर से ऑपरेट होती है, जिस वजह से कभी कभी बैटर लेवल कम होने के कारण भी कांनेक्टिविटी की प्रॉब्लम आती रहती है.

इस लिए भी आपको समय समय पर आपको बैटरी लेवल को चेक करते रहना चाहिए.

  • Higher Cost:

Wireless keyboards अपनी न्यू टेक्नोलॉजी की वजह से नार्मल कीबोर्ड की अपेक्षा थोड़े महंगे आते है.

Top 5 Best Wireless keyboards for fast typing

ImageProductRatingPrice
Our Pick 1
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Dell KM3322W Wireless USB Keyboard and Mouse Combo

8
2
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Logitech K580 Slim Multi-Device Wireless Keyboard Bluetooth

8.5
3
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Logitech MK270r Wireless Keyboard and Mouse Combo

8
4
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Logitech Pebble Keys 2

8
5
Which keyboard is best for typing wired or wireless?

Portronics Bubble 2.0 Wireless Keyboard

9

Comparison between Wired and Wireless Keyboards

दोस्तों जब भी आप वायर्ड कीबोर्ड और Wireless keyboards लेने की सोचते है तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. और देखना चाहिए की कौन सा कीबोर्ड आपके काम के जरूरतों पूरा करता है.

Typing Experience

टाइपिंग कम्फर्ट की बात करे तो दोनों ही कीबोर्ड आपको एक सामान टाइपिंग का अनुभव प्रदान करते है. दोनों ही कीबोर्ड में आपको एक समान tactile feedback मिलता है.

कुछ लोगो को मेकनिकल कीबोर्ड tactile feedback ज्यादा पसंद होती है, जो की अधिकतर वायर्ड कीबोर्ड में ही मिलता है.

Durability

लम्बे समय तक साथ निभाने को लेकर देखा जाये तो वायर्ड कीबोर्ड अपने सिंपल डिजाईन और बिना बैटरी से चलने की वजह से, इनकी लाइफ लम्बी बनी रहती है.

वही Wireless keyboards में आपको रख रखाव का ध्यान भी ज्यादा रखना पड़ता है और समय समय पर बैटरी का लेवल भी देखते रहना पड़ता है.

Connectivity

कनेक्टिविटी के लिहाज से wired keyboards आपको ज्यादा स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करता है. जबकि Wireless keyboards में आपको कनेक्टिविटी में सिग्नल लोस की समस्या भी दिखती है.

Portability

पोर्टेबिलिटी की बात करे तो Wireless keyboards बेस्ट आप्शन साबित होता है. खास कर उनके लिए बेस्ट आप्शन है जो ज्यादा तर ट्रेवल करते है. और अक्सर ऑफिस या घर पर भी अपने लैपटॉप पर काम करना पड़ता है. यह Wireless keyboards वजन में काफी हलके होते है और डिजाईन में भी स्लिम होते है.

जबकि Wired keyboards में वायर की वजह से आप बधे हुए महसूस करते है और तार के कारण आपको उलझन का सामना भी करना पड़ता है.

Battery Life

दोस्तों  किसी भी Wireless keyboards की बैटरी लाइफ आपके उपयोग करने के ऊपर निर्भर करता है, यदि आपका काम लगातर टाइपिंग का है तो तो बैटरी ज्यादा खर्च होगा, अगर आपका काम नार्मल एप्लीकेशन सॉफ्टवेर पर करेंगे तो आपके कीबोर्ड की बैटरी लम्बी चलेगी.

अतः आपको अच्छी बेहतर कंपनी की बैटरी इस्तेमाल करनी चाहिए या हो सके तो रिचार्जेबल बैटरी और बढ़िया आप्शन रहेगा.

Factors to Consider When Choosing Between Wired and Wireless Keyboards

  1. Use Case:

कीबोर्ड का चयन हमेशा अपने काम को ध्यान में रख कर करना चाहिए, यदि आपका काम ज्यादा टाइपिंग वाला है और एक डेस्कटॉप कंप्यूटर वाले ब्यक्ति है तो आपको वायर्ड कीबोर्ड की तरफ जाना चाहिए.

और यदि आपको एक से ज्यादा जगहों पर जा कर काम पड़ता है तो आपको Wireless keyboards लेना चाहिए.

  • Preference: दोस्तों यदि आप एक सिंपल ट्रेडिशनल सेटअप चाहते है जो की बिना किसी रूकावट के लम्बे समय तक चलता रहे तो आपको वायर्ड कीबोर्ड सेटअप की तरफ जाना चाहिए.
  • Budget: दोस्तों बजट हमेशा से एक गंभीर विषय रहा है यदि आपका बजट कम है और  रख रखाव भी कम रखना पड़े तो आप वायर्ड कीबोर्ड की तरफ जाना चाहिए.

और यदि Wireless keyboards को आप लेते है तो इसकी रख रखाव का ध्यान आपको हमेशा रखना पड़ेगा.

Conclusion

दोस्तों एक शानदार आराम दायक कीबोर्ड किसी भी काम की परफॉरमेंस को बढ़ा देता है और कीबोर्ड के गलत सिलेक्शन से आपका काम भी काफी प्रभावित होता है.

तो हमेशा कीबोर्ड का चयन करते समय इस आर्टिकल में दिए गए बातों का ख्याल रख कर आप अपने लिए एक सही कीबोर्ड का चयन कर पाएंगे.

दोस्तों कीबोर्ड को खरदते समय हमेशा यह देखना चाहिए की कौन सा कीबोर्ड आपके कार्य को स्मूथ बनाने में आपको मदद करता है. और यह आपको बजट को ज्यादा प्रभावित नहीं करता है.

गेमिंग के दौरान मैं अपने लैपटॉप को कूल कैसे बना सकता हूं?

HOW TO COOL DOWN YOUR LAPTOP FROM OVERHEATING

People also ask

Which keyboard is better wired or wireless? (कौन सा कीबोर्ड बेहतर वायर्ड या वायरलेस है?)

दोनों की कीबोर्ड अपनी अपनी जरुरत के अनुसार बढ़िया परफॉर्म करते है. लेकिन वायर्ड कीबोर्ड ज्यादा बढ़िया होता है, क्योंकि यह कम बजट में आ जाते है और इनका रखा रखाव भी कम होता है.

What are the disadvantages of wireless keyboards? (वायरलेस कीबोर्ड के क्या नुकसान हैं?)

wireless keyboards में आपको समय समय पर बैटरी लेवल को चेक करना पड़ता है, लो बैटरी होने की वजह से कनेक्टिविटी में प्रॉब्लम आती रहती है.

Is a wireless keyboard and mouse better? (क्या वायरलेस कीबोर्ड और माउस बेहतर है?)

हाँ अच्छे होते है यदि आपको वायर्ड से उलझन होता है और आप अपने कंप्यूटर टेबल को साफ सुथरा देखने वाले है.

What are the disadvantages of wired keyboards? (वायर्ड कीबोर्ड के क्या नुकसान हैं?)

wired keyboards वायर की लम्बाई कम आती है, और इसका वायर कुछ समय के बाद ख़राब होने का डर रहता है.

Leave a Reply