You are currently viewing What is the Best Graphics Card for a Computer?

What is the Best Graphics Card for a Computer?

अपने कंप्यूटर के लिए बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड ढूढ़ना बहुत मुश्किल काम हो गया है जब मार्केट में इतने सारे आप्शन मौजूद हो. अगर आप एक गेमर हो, क्रिएटिव प्रोफेशनल हो या आपको अपने कंप्यूटर में स्मूथ परफॉरमेंस चाहिए, और आपके मन में ख्याल आ रहा है कि What is the Best Graphics Card for a Computer? तो यह आर्टिकल आपको बेस्ट ग्राफ़िक कार्ड्स को सेलेक्ट करने में आपकी पूरी मदद करेगा.

ग्राफ़िक्स कार्ड को लेने से पहले कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे वो कार्ड आपके कंप्यूटर के साथ सपोर्ट कर सके. दोस्तों इस आर्टिकल के साथ बने रहिये, आपके कंप्यूटर के लिए कौन सा बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड सपोर्ट करेगा इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ देखने को मिलेगा.

Table of Contents

Understanding Graphics Cards (ग्राफ़िक्स कार्ड को समझना)

What is a Graphics Card? ( ग्राफिक्स कार्ड क्या है?)

What is the Best Graphics Card for a Computer

Graphic Card जिसे GPU (Graphics Processing Unit) के नाम से जाना जाता है, यह नए कंप्यूटर का एक काफी महोत्वपूर्ण डिवाइस है.

यह कार्ड Image rendering, Videos & Animation, जैसे हैवी ग्राफ़िक्स वाले टास्क को विसुअल को प्रोसेसिंग करके आउट पुट के रूप में निकालता है.

How Does a Graphics Card Work? (ग्राफिक्स कार्ड कैसे काम करता है?)

ग्राफ़िक्स कार्ड CPU से प्राप्त डाटा को विसुअल इनफार्मेशन में बदल कर मॉनिटर पर आउट पुट करता है. ग्राफ़िक्स कार्ड का अपना खुद का प्रोसेसर(GPU) और मेमोरी (VRAM) होता है, जो की पुरे टास्क को स्वतंत्र रूप से बिना किसी प्रोसेसर(CPU) की सहायता से पूरा करता है. 

Key Components of a Graphics Card (ग्राफ़िक्स कार्ड के मुख्य पॉइंट)

  • GPU: यह ग्राफ़िक्स कार्ड का दिमाग होता है जो की हर कैलकुलेशन के लिए जिम्मेदार होता है.
  • VRAM: यह ग्राफ़िक कार्ड के मेमोरी में इमेज डाटा को स्टोर करता है.
  • Cooling System: यह GPU को कूल बनाये रखे में मदद करता है जिससे यह ओवर हीट न सके.
  • Power Connectors: इसके द्वारा कार्ड को जरुरी पॉवर सप्लाई दिया जाता है.

Why You Need a Good Graphics Card (आपको एक अच्छे ग्राफ़िक्स कार्ड की आवश्यकता क्यों है?)

Enhanced Gaming Experience (गेमिंग अनिभव को बढ़ाना)

एक गेमर के पावरफुल ग्राफ़िक्स कार्ड का मतलब है हायर फ्रेम रेट्स(higher frame rates), बेहतर रेजुलुशन (better resolution) और स्मूथ गेमिंग एक्स्पेरिंस. एक बढ़िया GPU लेटेस्ट गेम्स को अपने हाई सेटिंग पर स्मूथ तरीके से चलता है.

Improved Productivity for Creative

अगर आप फोटो एडिटिंग, वीडियोस एडिटर, या 3D rendering का काम करते है तो एक हाई क्वालिटी ग्राफ़िक कार्ड आप के काम को स्मूथ बनता है.जैसे विडियो रेंडरिंग या काम्प्लेक्स 3D model टास्क को एक बढ़िया GPU फ़ास्ट और स्मूथ प्रोसेस करता है.

Better Performance for General Use

अगर आप एक प्रतिदिन के काम जैसे इन्टरनेट ब्राउज़िंग करते है, वीडियोस देखते है, या मल्टी टास्किंग करते है तो एक बढ़िया ग्राफ़िक कार्ड परफॉरमेंस को बढ़ा कर स्मूथ अनुभव करवाता है.

Types of Graphics Cards (ग्राफिक्स कार्ड के प्रकार)

Integrated Graphics Cards

Integrated graphics CPU के अन्दर ही बने होते है. यह CPU के मेमोरी का कुछ हिस्सा शेयर करते है ताकि बेसिक टास्क, जैसे इन्टरनेट ब्राउज़िंग और मीडिया को चलाने में सहायक हो सके.

Dedicated Graphics Cards

ये CPU से अलग होते है जिसे VRAM के नाम से जाना जाता है.ये गेमिंग, क्रिएटिव एप्लीकेशन और हैवी टास्क को स्मूथ बनाते है.

External Graphics Cards

एक्सटर्नल ग्राफ़िक्स कार्ड(eGPUs) से कंप्यूटर के लगाये जाते है ताकि कंप्यूटर को अधिक ग्राफ़िक्स पॉवर मिल सके. इस प्रकार का कार्ड गेमर, प्रोफेशनल, और हैवी एप्लीकेशन टास्क को स्मूथ बनता है और वो भी बिना आपका कंप्यूटर अपग्रेड किये हुए.

Top Brands in the Graphics Card Market (ग्राफ़िक्स कार्ड के मार्किट में टॉप ब्रांड्स)

NVIDIA

NVIDIA ग्राफ़िक्स कार्ड के इंडस्ट्री में काफी पुराना नाम है, यह अपने हाई परफॉरमेंस GPU और cutting –edge technology के लिए जाना जाता है.

AMD

AMDका नाम भी ग्राफ़िक्स कार्ड की दुनिया में काफी नाम है.यह बजट में रहते हुए अनेको ग्राफ़िक्स कार्ड प्रोवाइड करता है जो की कंप्यूटर को स्मूथ परफॉरमेंस देने में मदद करता है.

Intel

Intel कभी भी ग्राफ़िक्स कार्ड के मार्किट में नहीं उतरा है लेकिन इनका Iris Xe Graphics टेक्नोलॉजी बनती है जो की जनरल लेवल का टास्क और एंट्री लेवल के गेमिंग में मदद करता है.

Factors to Consider When Choosing a Graphics Card (ग्राफ़िक्स कार्ड चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें)

Performance (परफॉरमेंस)

ग्राफ़िक्स कार्ड के परफॉरमेंस को समझने के लिए रिव्यु और बेंचमार्क को जरुर देखना चाहिए.

Memory (VRAM)

VRAM जितना ज्यादा होगा उतना ही आपको high resolution और हैवी टास्क, गेमिंग और प्रोफेशनल एप्लीकेशन में स्मूथ प्रोसेसिंग अनुभव प्राप्त होगा.

Cooling Solutions

एक बढ़िया कुलिंग सिस्टम आपके GPU को बेहतर तरीके से परफोर्म करने में हेल्प करता है और कार्ड की लाइफ भी अच्छी बनी रहती है.ग्राफ़िक्स कार्ड का चयन करने में उसके कुलिंग सिस्टम के बारे में जरुर ध्यान दे.

Power Consumption

ग्राफ़िक्स कार्ड लगते समय इस बात का हमेशा ख्याल रखे की आपका पॉवर सप्लाई ग्राफ़िक्स कार्ड की पॉवर की जरुरत को पूरा कर सके, क्योंकि अधिक क्षमता के ग्राफ़िक्स कार्ड थोड़े अधिक पॉवर सप्लाई खर्चा करते है.

Price

ग्राफ़िक्स कार्ड आपकी कैपेसिटी के अनुसार अलग अलग बजट में आते है, यहाँ पर कुछ ग्राफ़िक्स कार्ड की लिस्ट दी गयी है.

NVIDIA Graphics Cards

Overview of NVIDIA’s Lineup

NVIDIA की तरफ से कम बजट से लेकर हाई बजट वाले ग्राफ़िक कार्ड आते है, जिसमे GTX सीरीज बजट सेगमेंट में आते है तो RTX सीरीज हाई परफॉरमेंस केटेगरी रेंज में आते है.

Best NVIDIA Graphics Cards for Gaming (गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड)

  • GeForce RTX 3080: यह कार्ड 4K गेमिंग में प्रयोग किये जाते है.
  • GeForce RTX 3060 Ti: यह ग्राफ़िक्स कार्ड बजट कार्ड्स से थोडा ऊपर वाले होते है जो की अपने परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है.
  • GeForce GTX 1660 Super: जो लोग बजट में गेमिंग करते है यह कार्ड उनके लिए बनाया गया है यह ग्राफ़िक्स कार्ड 1080p Gaming करवा के देता है.

Best NVIDIA Graphics Cards for Creative (क्रिएटिव के लिए सर्वश्रेष्ठ NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड)

  • NVIDIA Quadro RTX 4000: यह ग्राफ़िक्स कार्ड 3D rendering और Videos production जैसे कामों में इस्तेमाल किया जाता है.
  • GeForce RTX 3090: यह ग्राफ़िक्स कार्ड फोटो & वीडियोस एडिटिंग और कंटेंट क्रिएटर वालों के लिए बनाया गया है.

AMD Graphics Cards

Overview of AMD’s Lineup

AMD कम्पनी Radeon RX Series के ग्राफ़िक्स कार्ड के नाम से जानी जाती है.यह सीरीज बजट फ्रेंडली ग्राफ़िक्स बनाने में NVIDIAसे भी आगे है.

Best AMD Graphics Cards for Gaming (गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ AMD ग्राफिक्स कार्ड)

  • Radeon RX 6800 XT: यह ग्राफ़िक्स कार्ड NVIDIA के बराबर परफॉरमेंस निकाल के देता है.
  • Radeon RX 5700 XT: यह कार्ड 1440p की हाई परफॉरमेंस देता है.
  • Radeon RX 5500 XT: Affordable option for 1080p gaming. यह कार्ड बजट फ्रेंडली केटेगरी में 1080p की गेमिंग करवाता है.

Best AMD Graphics Cards for Creative (क्रिएटिव के लिए सर्वश्रेष्ठ AMD ग्राफिक्स कार्ड)

  • AMD Radeon Pro W5700: यह कार्ड प्रोफेशनल एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वालों के लिए बनाया गया है.
  • Radeon RX 6900 XT:  यह कार्ड्स 3D rendering, heavy task को स्मूथ परफोर्म करने के लिए बनाया गया है.

Intel Graphics Cards

Overview of Intel’s Lineup

Intel’s Iris Xe Series नार्मल इस्तेमाल और लाइट गेमिंग के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है.

Best Intel Graphics Cards for General Use (सामान्य उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ इंटेल ग्राफिक्स कार्ड)

  • Intel Iris Xe MAX: यह प्रतिदिन के कामों और लाइट गेमिंग में यह हेल्प करता है.
  • Intel UHD Graphics:  यह ग्राफ़िक्स फीचर कई सारी लैपटॉप में पाया जाता है जो की बेसिक टास्क को करने में हेल्प करता है.

Comparing NVIDIA and AMD Graphics Cards

Performance Comparison

NVIDIA ज्यादा तर raw परफॉरमेंस जैसे ray tracing heavy टास्क को करता है वही AMD बढ़िया बजट के साथ अच्छा परफॉरमेंस निकाल के देता है.

दोस्तों बजट की बात करे तो AMD हमेशा से NVIDIA से बजट फ्रेंडली रहा है.

Price Comparison

AMD हमेशा से कम बजट में आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स कार्ड बना के देता है, जबकि वही NVIDIA इसकी के बराबर परफॉरमेंस हायर रेंज के साथ प्रोवाइड करता है.

Feature Comparison

NVIDIA कंपनी DLSS (Deep Learning Super Sampling) टेक्नोलॉजी काम करती है जो की बेहतर ड्राईवर सपोर्ट करता है.जबकि AMD Open standard technology पर काम करती है जिसे Free Sync के नाम से जाना जाता है.

Best Graphics Cards for Gaming (गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक्स कार्ड)

Budget Options

NVIDIA GeForce GTX 1650:.यह शानदार gaming करने वालों के लिये बनाया गया है.

  • AMD Radeon RX 5500 XT: यह कार्ड बेस्ट बजट ग्राफ़िक्स कार्ड के लिस्ट में आता है.

Mid-Range Options

  • NVIDIA GeForce RTX 3060: यह कार्ड 1440p resolution की गेमिंग करवाता है.
  • AMD Radeon RX 6600 XT: यह मिड रेंज बजट में बेहतरीन ग्राफ़िक्स कार्ड है.

High-End Options

  • NVIDIA GeForce RTX 3080 Ti: यह खास कर 4k गेमिंग में इस्तेमाल किया जाता है.
  • AMD Radeon RX 6900 XT: यह प्रोफेशनल एप्लीकेशन यह रेंडरिंग जैसे कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

Best Graphics Cards for Creative Professionals (क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक्स कार्ड)

Photo editing (फोटो एडिटिंग)

  • NVIDIA GeForce RTX 2070 Super: यह price and performance के हिसाब से बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड है.
  • AMD Radeon RX 5700 XT: यह कार्ड खासकर फोटोज एडिटिंग करने वालों के लिए बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड है.

Video Editing

  • NVIDIA Quadro RTX 4000: Optimized for video production. यह वीडियोस प्रोडक्शन के काम में इस्तेमाल किया जाता है.
  • AMD Radeon Pro VII: हैवी वीडियोस एडिटिंग टास्क में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

3D Rendering

  • NVIDIA GeForce RTX 3090: 3D rendering जैसे कामों में इसका परफॉरमेंस शानदार होता है.
  • AMD Radeon Pro W5700: बजट फ्रेंडली कार्ड के रूप में उपयोग होता है.

Best Graphics Cards for General Use (सामान्य उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राफ़िक्स कार्ड)

Everyday Computing (प्रतिदिन के कामों के लिए)

  • Intel Iris Xe: प्रतिदिन के टास्क को करने में सक्षम है और ये आपको लाइट गेमिंग भी करवा के देता है.
  • NVIDIA GeForce GT 1030: बजट में आने वाला ग्राफ़िक्स कार्ड.

Light Gaming (हल्के गेमिंग करने वालों के लिए)

  • AMD Radeon RX 560: यह लाइट गेमिंग को करवाता है.
  • NVIDIA GeForce GTX 1650: गेमिंग करने वालों के लिए बजट में रहते हुए शानदार परफॉरमेंस निकाल के देता है.

Media Consumption

  • NVIDIA Shield TV Pro: 4K streaming करने के लिए बेस्ट कार्ड है.
  • AMD Radeon RX 550: नार्मल फोटो विडियो या मूवीज एन्जॉय करने वालों के लिए यह कार्ड है.

What is the Best Graphics Card for a Computer?

Conclusion

ग्राफ़िक्स कार्ड्स का चयन करना आपके बेसिक जरूरतों पर निर्भर करता है, जैसे अगर आप गेमर है तो NVIDIA & AMD में लो बजट से लेकर हाई बजट तक में कई सारे आप्शन मौजूद है, अगर आप क्रिएटिव प्रोफेशनल है तो आपके लिए NVIDIA robust फीचर बेस्ट आप्शन रहेगा.

What is the Best Graphics Card for a Computer? कार्ड लेने से पहले हमेशा उसकी परफॉरमेंस, VRAM, Cooling, Power Consumption और आपके बजट को ध्यान में रख कर ही अपना ग्राफ़िक्स कार्ड चुने.

FAQs

मुझे अपने ग्राफिक्स कार्ड को कितनी बार अपग्रेड करना चाहिए?

साधारण तौर पर आपको नयी टेक्नोलॉजी को देखते हुए अपने ग्राफ़िक कार्ड को 3-4 सालों में अपग्रेड करना चाहिए.

4K गेमिंग के लिए सबसे अच्छा ग्राफिक्स कार्ड कौन सा है?

NVIDIA GeForce RTX 3080 और AMD Radeon RX 6900 XT ये सभी 4K गेमिंग के लिए बेस्ट ग्राफ़िक्स कार्ड है.

क्या इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड गेमिंग के लिए अच्छे होते है?

इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स कार्ड नार्मल तौर पर लाइट कामों स्मूथ करने के लिए बनाये गए होते है. लेकिन ये हल्के गेम्स को प्ले कर देते है.

मुझे कितने VRAM की आवश्यकता है?

1080p गेमिंग की की बात करे तो 4GB-6GB तक का VRAM काफी होता है, और 4K गेमिंग प्रोफेशनल एप्लीकेशन पर काम करने वालों के लिए 8GB या इससे अधिक भी बढ़िया रहेगा.

Leave a Reply