You are currently viewing Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye

Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye

Gaming Laptop Buying Guide in Hindi

गेमिंग की निरंतर विकसित हो रही दुनियां में सही डिवाइस होने से काफी फर्क पड़ता है. जबकि डेस्कटॉप गेमिंग पीसी के अपने फायदे हैं, गेमिंग लैपटॉप पोर्टेबिलिटी और सुविधा प्रदान करते हैं जो कई गेमर्स चाहते हैं। Mujhe Gaming Laptop Kaise Kharidna Chahiye?

यह आर्टिकल गेमिंग लैपटॉप खरीदने के बारे में है, अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप लेनें की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आप को जरूर पढ़ना चाहिए.

जिससे आप अपने लिए एक बढ़िया  best Gaming Laptop अपनी बजट के अनुसार चुन सके .

What to Expect (गेमिंग लैपटॉप में क्या होना चाहिए?)

हम गेमिंग लैपटॉप खरीदते समय कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखेंगे.

आप विभिन्न प्रकार के components & specification के बारे में जानेगे जो आपके गेमिंग  performance को बढ़ाने में सहायक होते है.

हम आपको बताएँगे की मार्केट में best Gaming Laptop कहाँ से बढ़िया मिल सकता है.

इस आर्टिकल के आखिरी में आपको एक Gaming laptop के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल जायेंगे जिससे आप एक बेहतर गेमिंग लैपटॉप खरीद सकते है.

Understanding Your Needs

इससे पहले की हम technical aspect पर बात करे उससे पहले गेमिंग में प्रयोग होने वालों जरूरतों पर बात कर लेते है.

Define Your Budget गेमिंग लैपटॉप खरीदने में कितना खर्च आता है?

Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye?

एक गेमिंग लैपटॉप खरीदने से पहले आप अपना बजट निर्धारित करे अगर आप अपना बजट पहले निर्धारित कर लेते है तो एक गेमिंग लैपटॉप चुनने में आपका काफी समय बचेगा.

Portability vs. Performance

अगर आप ट्रेवलिंग काफी ज्यादा करते है और गेमिंग लैपटॉप को हर जगह लेकर जाना आपको पसंद है तो आपके लिए लैपटॉप बढ़िया आप्शन रहेगा.

और आप घर पर रह कर गेमिंग करना चाहते है तो आपके लिए एक डेस्कटॉप गेमिंग कंप्यूटर बेस्ट रहेगा.

Game Compatibility

सबसे पहले आप उन सभी गेम की एक लिस्ट बना लीजिये जिसे आप अपने गेमिंग लैपटॉप में खेलने की सोच रहे है और उन सभी गेम्स की requirements के बारे में भी पढ़ लीजिये.

और ध्यान दीजिये की आप का लैपटॉप उन सभी गेम्स को हैंडल कर पायेगा की नहीं.

Graphics Processing Unit (GPU) गेमिंग लैपटॉप के लिए कितना ग्राफिक्स कार्ड चाहिए?

Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye?

GPU किसी भी गेमिंग लैपटॉप का हार्ट होता है.यह सीधे रूप से Graphics के Rendering और Gaming Performance पर सीधा असर डालता है. कोशिश करिए की आपके लैपटॉप में कम से कम 8GB DDR5-6 का ग्राफ़िक्स कार्ड होना ही चाहए.

Key Specification

            अब आईये उन सभी technical specification के बारे में जानते है जो आपको अपने गेमिंग लैपटॉप में देखना चाहिए.

  • CPU Power
Computer hardware Kya hota hai

            एक पॉवर फुल CPU, Processor एक स्मूथ गेमिंग के लिए बहुत जरूरी होता है. गेमिंग लैपटॉप का चयन करते समय सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर  को ही चुनना चाहिए.

  • RAM

Gaming Laptop खरीदते समय आपको RAM के बारे में भी देखना चाहिए, गेमिंग के लिए कम से कम 8GB RAM minimum requirements होती है.

जब की आप अगर एक साथ एक से ज्यादा एप्लीकेशन पर काम करते है तो आपके लिए 16GB RAM ज्यादा बढ़िया आप्शन रहता है.

  • Storage

स्टोरेज की बात करे तो आपको अपने लैपटॉप में SSD & HDD दोनों स्टोरेज को प्राथमिकता  देना चाहिए. SSD (solid stat drive) किसी भी लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम, गेम्स को स्मूथ तरीके से चलाने में काफी सहायक होता है.

जबकि हार्ड डिस्क ड्राइव HDD आपको ज्यादा स्पेस प्रोवाइड कराता है. HHD में भले ही आपको स्पेस ज्यादा मिलता है लेकिन SSD की वजह से आपके लैपटॉप की परफॉरमेंस काफी बढ़िया बनी रहती है.

  • Display

एक High- refresh- rate display, 1080p resolution के साथ गेमिंग करने के लिए बेस्ट display स्क्रीन होता है जिसका पैनल 144Hz or 240Hz तक स्मूथ विसुअल प्रदान करता है.

  • Cooling System

लैपटॉप में गेमिंग करते समय लैपटॉप अधिक हीट निकलता है अतः जब भी आप लैपटॉप लेने की सोचे तो एडवांस कुलिंग की सुविधा वाला लैपटॉप ही आपको खरीदना चाहिए.

            Graphics Card Options

  1. NVIDIA vs. AMD

NVIDIA और AMD दो ही मुख्या रूप से ग्राफ़िक्स कार्ड बनाने वाली कंपनी है. दोनों कंपनी के ग्राफ़िक्स कार्ड को आपस में compare करके सही ग्राफ़िक्स कार्ड वाले लैपटॉप का चुनाव कीजिये.

  1. VR-Ready Laptop
Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye?

अगर आप virtual reality Gaming जैसे गेम्स को खलने पसंद करते है, लैपटॉप लेते समय यह जरूर सुनिश्चित करले की आपका लैपटॉप VR-Ready के लिए जरूरी GPU और पोर्ट्स मौजूद होने चाहिए.

            Finding the Right Laptop

आपके जरूरत के हिसाब से अब समय आ गया है की आपके लिए Best Gaming Laptop कहाँ मिलेगा.

  1. Retailers

Electronics store के साथ साथ आप Online Store पर भी जा सकते है जैसे Amazon, Flip-kart, जहाँ पर आपको बेस्ट ऑफर के साथ गेमिंग लैपटॉप चुनने की आजादी होती है.

और इन साईट पर समय समय पर सेल या ऑफर मिलता रहता है.

गेमिंग और प्रोग्रामिंग के लिए बेस्ट लैपटॉप

  1. Manufacture Website

कई सारे laptop बनाने वाली कंपनी डायरेक्ट ग्राहक को लैपटॉप बेचने का काम करती है, उसके लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी लैपटॉप खरीद सकते है.

  1. Gaming Communities

हमेशा कोशिश करे की गेमिंग Communities और फोरम के साथ बात करते रहिये ये सभी ग्रुप भी आपको जरूरी इनफार्मेशन देते रहते है.

  1. Online Reviews

कोई भी लैपटॉप खरीदने से पहले उनके रिव्यु और उस लैपटॉप के बारे में विडियो जरूर देखा करिए जिससे आपको उस मॉडल के लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने लिए Best Gaming Laptop खरीद पाए.

Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye

Conclusion

निष्कर्ष के तौर पर गेमिंग लैपटॉप हर बजट गेमर के लिए अलग अलग Configuration के साथ आते है .Mujhe Gaming Laptop Kaise kharidna chahiye?उसमे आपको सबसे पहले यह देखना है की आप कौन कौन सा गेम खेलना पसंद करते है और उस गेम्स को सपोर्ट करने की लिए कितना Powerful Hardware की जरूरत है.

तब जाके आप अपना बजट  decide करिए.

इस आर्टिकल के द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए सभी जरूरी जानकारी आपको मिली होगी. Happy Gaming…

Leave a Reply