You are currently viewing Is ASUS TUF gaming f15 a good laptop 2023 | Asus Tuf gaming f15 laptop review

Is ASUS TUF gaming f15 a good laptop 2023 | Asus Tuf gaming f15 laptop review

आसुस TUF गेमिंग f15 लैपटॉप गेमिंग के लिए अच्छा है?

Is ASUS TUF gaming F15 a good laptop? दोस्तों asus कंपनी ज्यादातर Gaming Laptop & Gaming Desktop बनाने वाली कंपनी मानी जाती है, और ASUS TUF Gaming laptop एक बेहतरीन मशीन है जो आपको एक भरपूर गेमिंग Laptop का शानदार अनुभव निकाल के देता है.

अक्सर Gaming का नाम आते ही सबके ख्याल में Desktop computer का विचार आता है जो की काफी भरी भरकम होते है और डेस्कटॉप होने के कारण आपके घर में ज्यादा स्पेस भी कवर करते है यही नहीं पॉवर की खपत भी Desktop computer में लैपटॉप की अपेक्षा ज्यादा होती है. लेकिन अब मार्केट में Portable Gaming Laptop भी आ गए है जिनके आप बढ़े आसानी से अपने साथ लेके ट्रेवल भी कर सकते है.

दोस्तों अगर आप भी Gaming करने के शौक़ीन है और Budget में एक Gaming Laptop की तलाश में है तो यह आर्टिकल आपके लिए है जो आपके बजट में रहते हुए आपको एक बेहतरीन Gaming Laptop के बारे में पूरी जानकारी देगा.

ASUS TUF Gaming F15 Buying Guide

Specifications

BrandASUS
Model NameTUF Gaming F15
Screen Size15.6 Inches
ColourGray
Hard Disk Size512 GB
CPU ModelCore i5
RAM Memory Installed Size8 GB
Operating SystemWindows 10 Home
Special FeatureColor
Graphics Card DescriptionDedicated

PERFORMANCE

Processor-

दोस्तों इस लैपटॉप की परफॉरमेंस की बात करे तो यह TUF Gaming laptop हमेशा गेमिंग के लिए तैयार रहता है चाहे वो gaming करना हो, Steaming हो, Photos & Videos Editing जैसे हर काम को बड़े आराम से करने में आपका साथ निभाता है.

इसके प्रोसेसर की बात करे तो यह ASUS TUF F15 Gaming laptop AMD Ryzen 7 4800H Processor के साथ आता है, जिसमें आपको 8 Core/ 16 Thread देखने को मिलते है और जिसकी Clock Speed Maximum 4.2GHz तक बूस्ट होती है.यह प्रोसेसर आपको multitasking करने की पूरी आजादी देता है.

अगर gaming करने की बात करे तो Halo Infinite, Forza Horizon 5, Age of Empires IV & EA Games जैसे बड़े गेम बड़े आसानी से खेल सकते है.

Memory

दोस्तों मेमोरी RAM में आपको 8GB DDR4 की मेमोरी मिलती है जो की 3200MHz की clock speed पर बूस्ट होती है और इसको आप 32GB तक अपग्रेड भी कर सकते है यानि की यह लैपटॉप फ्यूचर safe भी है.

सेकेंडरी मेमोरी की बात करे तो 512GB PCIe 3.0 NVMe M.2 SSD storage के साथ आता है जो की आपके लैपटॉप को फ़ास्ट स्टोरेज डिवाइस प्रोवाइड करवाता है. और यही नहीं इसमें भी आप बाद में एक और SSD अपग्रेड कर सकते है.

Graphics Card-

Graphics Card किसी भी लैपटॉप या मशीन का सबसे महोत्वपूर्ण हार्डवेयर होता है और जहाँ Gaming खेलने की बात आये तो Graphics Card के बिना Gaming करने की सोचना भी संभव नहीं है.

दोस्तों यह लैपटॉप NVIDIA GEFORCE RTX 3060 GPU के साथ आता है जो की अपने आप में एक काफी Power full Graphic Card माना जाता है. यह Graphic Card 4GB GDDR6 VRAM के साथ आता है जो की 1600MHz की क्लॉक स्पीड पर बूस्ट होती है.

Display

Display में यह लैपटॉप 15.6 Inch का full HD (1920 x 1080) वाला आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है जो की 250 nits की brightness प्रदान करता है. Anti-Glare Screen Technology & Adaptive Sync जैसे फीचर के साथ आता है जो की आपके गेमिंग अनुभव को और भी बढ़ा देता है.

Operating System-

Operating System किसी भी लैपटॉप या हार्डवेयर का एक अहम् हिस्सा होता है, ASUS के इस लैपटॉप में Microsoft Windows 11 Home Pre-Installed होके आता है जिसका अपडेट आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहेगा.

Design

दोस्तों Gaming laptop के डिजाईन की बात करे तो यह लैपटॉप डिजाईन के मामले में भी कही से शिकायत का मुका नहीं देता है, अक्सर जितने भी Gaming Laptop होते है वो गेमिंग करते समय अधिक हीट हो जाते है और लैपटॉप के हीट को कम करने के लिए इस लैपटॉप में आपको Honeycomb Grip Base & Hexagon reinforcements chassis Design दिया गया है जिससे लैपटॉप को गेमिंग करने के दौरान प्रॉपर हवा का अव गमन बना रहे और आपका लैपटॉप बेहतर तरीके से परफॉर्म करता रहेगा.

इसके Thinkness को देखा जाये तो यह मात्र 2.28 – 2.45 cm Thin डिजाईन के साथ आता है और वजन में एक गेमिंग लैपटॉप होने के कारण 2.3 Kg Weight है.

Battery Life-

Dosto किसी भी लैपटॉप की बैटरी लाइफ उस लैपटॉप के इस्तेमाल करने के उपर निर्भर करता है इस लैपटॉप में आपको 4 cell lithium Polymer Battery देखने को मिलती है जो की company दावा करती है की 14 Hours का बैटरी लाइफ निकल के मिलता है.

Connectivity & Ports-

Connectivity & Ports के मामले में भी यह लैपटॉप आपको कही से निराश नहीं करेगा. इसमें I/O Port: 1x HDMI 2.0b, 1x RJ45 LAN port, 1x USB 3.2 Gen 1 Type-C support DisplayPort / G-SYNC, 3x USB 3.2 Gen 1 Type-A, 1x 3.5mm Combo Audio Jack | Other: Backlit RGB Keyboard | Wi-Fi 6(802.11ax)+Bluetooth 5.2 (Dual band) 2*2 | 720P HD webcam | 2x 2W Speaker | Built-in array microphone | DTS Audio Technology | Wi-Fi 6 (802.11ax) 2*2 | Bluetooth 5.2 जैसे सभी पोर्ट्स मिलते है.

Is ASUS TUF gaming f15 a good laptop

Conclusion-

 दोस्तों Is ASUS TUF gaming F15 a good laptop बेशक यह लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप है जोकि आपके हर एक गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाएगा. और अगर आप गेमिंग करने के आलावा Photo editing & Videos Editing का काम करते है तो भी यह लैपटॉप आपके काम को आगे बढ़ाने में आपका साथ हमेशा निभाता रहेगा.

Leave a Reply