You are currently viewing How to cool down your laptop from overheating

How to cool down your laptop from overheating

अपने लैपटॉप को ज़्यादा गरम होने से कैसे बचाएं

अगर आपके पास एक लैपटॉप है और वो समय समय पर ज्यादा गरम होने लग रहा है और आप उसे ठंडा रखना चाहते है.तो कभी न कभी अपने ये जरूर सोचा होगा की How to cool down your laptop from overheating अपने लैपटॉप को ज़्यादा गरम होने से कैसे बचाएं ? कुछ सरल उपाय अपना कर आप अपने लैपटॉप को ठंडा रख सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स ट्रिक देंगे जो आपके लैपटॉप को ठंडा रखने के साथ साथ आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ और लैपटॉप की परफॉरमेंस भी बढ़ेगी.

How to cool down your laptop from overheating

How to cool down your laptop from overheating

लैपटॉप का ओवर हीट होना एक आम बात है लेकिन इसे कभी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए,काफी लोगो नें लैपटॉप के गरम होने का अनुभव किया है.कभी कभी जो लैपटॉप पुराने हो जाते है उनके इंटरनल हार्डवेयर के कारण भी लैपटॉप गरम होने लगते है.और अधिकांश लोग अपने लैपटॉप को ठंडा रखने में असमर्थ रहते है.

तो आईये आपको बताते है की आप छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर कैसे अपने लैपटॉप को गर्म होने से बचा सकते है.

लैपटॉप को सही जगह पर रखना

How to cool down your laptop from overheating

लैपटॉप का नाम भले ही लैप रखा गया है लेकिन लैपटॉप को हमेशा अपने गोद में रख कर काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि लैपटॉप बॉडी के निचे वेंटिलेशन के लिए जगह बना होता है जिससे लैपटॉप के अन्दर की गर्म हवा बाहर निकलती है और आपका लैपटॉप ठंडा रहता है. लैप पर रखने की वजह से आपके कपड़े के कारण लैपटॉप का वेंटिलेशन बंद हो जाता है और लैपटॉप ठंडा नहीं हो पता है जिस कारण लैपटॉप में ओवर हीटिंग की समस्या आने लगती है.

इसीलिए लैपटॉप को हमेशा सपाट प्लेन जगह पर रखनी चाहिए, जैसे टेबल, मेज या डेस्क जिससे लैपटॉप के वेंटिलेशन में हवा आती जाती रहे.

कुलिंग पैड का इस्तेमाल करे

लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले कुलिंग पैड की खूबियों के बारे में कभी न कभी जरूर सुने होंगे.दोस्तों कुलिंग पैड आपके लैपटॉप को निचे से ठंडा रखने में मदद करता है.

कुलिंग पैड की खूबियों की बात करे तो सबसे पहले यह आपके लैपटॉप की वेंटिलेशन को बेहतर बनता है अरु दूसरा अधिकतर कुलिंग पैड में फैन लगे होते है जो बड़े आसानी से आपके लैपटॉप USB  से कनेक्ट होकर लैपटॉप को ठंडा बनाये रखने में हेल्प करते है.

लैपटॉप के फैन को साफ बनाये रखे

How to cool down your laptop from overheating

लैपटॉप के फैन में जमी धुल गन्दगी आपके लैपटॉप को गरम कर सकती है लैपटॉप के फैन कको नियमित रूप से साफ करना चाहिए. जिससे वेंटिलेशन अच्छे से बना रहे.

लैपटॉप चलते चलते गर्म हवा को बाहर निकलना और ठंडी हवा को अन्दर लेने का काम करता है सुर इस दौरान ठंडी हवा के साथ धुल मिटटी गन्दगी भी साथ में आ जाती है जिससे लैपटॉप में वेंटिलेशन का जो रास्ता होता है वो जाम हो जाता है और आपका लैपटॉप ओवर हीट होने लगता है,इसीलिए कम से कम हर 4 से 6 महीने में एक बार जरूर अपने लैपटॉप के फैन को साफ़ जरूर करे.

प्रोसेसर का उपयोग कम करे

लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेर भी अपनी अपनी कैपेसिटी के नुसार CPU का उपयोग करते है, कुछ हैवी सॉफ्टवेर होते है वो प्रोसेसर का ज्यादा इस्तेमाल करते है वही कुछ सॉफ्टवेर कम प्रोसेसर का उसेस करते है.

अक्सर हम देखते है लैपटॉप में आप कुछ भी काम नहीं करने पर भी आपका लैपटॉप हीट होता रहता है ऐसा तब होता है जब लैपटॉप के बैकग्राउंड में कुछ सॉफ्टवेर चलता रहता है जो आपके प्रोसेसर का उपयोग करता रहता है. तो दोस्तों ऐसे सॉफ्टवेर को बैकग्राउंड से क्लोज कर देना चाहिए. जिससे आपके लैपटॉप पर ज्यादा लोड न पड़ सके.

लैपटॉप को शटडाउन जरूर करे

अक्सर देखा जाता है की लोग अपने लैपटॉप पर दिन रात काम करते है और जब काम नहीं होता है तो लैपटॉप की स्क्रीन को बंद कर देते है यह लैपटॉप को वैसे ही खुला छोड़ देते है.

दोस्तों जैसे हम दिन भर काम करते है तो थकान मिटाने के लिए आराम करते है फिर काम पर लग जाते है लेकिन हमारा लैपटॉप दिन रात चलते चलते ओवर हीट होने लगता है. कोशिश करे की जब भी आपको लैपटॉप पर काम न हो तो उसे थोड़े समय के लिए Shutdown करदे जिससे आपका लैपटॉप भी ठंडा हो सके.

लैपटॉप के ज्यादा गर्म होने से क्या होता है?

यदि आपका लैपटॉप ज्यादा गर्म हो रहा है तो आपके लैपटॉप की स्पीड परफॉरमेंस काम हो जाएगी, बैटरी बैकअप भी काम देखने को मिलेगा और आपको लैपटॉप इस्तेमाल में परेशानी महसूस होगी. दोस्तों लैपटॉप के ओवर हीट की वजह आपके लैपटॉप की सॉफ्टवेर या हार्डवेयर दोनों ही हो सकती है.

सलाह

  • अपने लैपटॉप के फैन को कोशिश करे की 3 से 4 महीने में एक बार जरूर साफ करे जिससे हवा का संचालन बढ़िया तरीके से होता रहे. और आपके लैपटॉप के सभी कंपोनेंट्स भी अच्छे से काम कर सके.
  • अपने पुरे लैपटॉप को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए जिससे डस्ट के छोटे छोटे पार्टिकल आपके लैपटॉप के वेंटिलेशन को बंद न कर दे.
  • हमेशा लैपटॉप को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
  • लैपटॉप को चार्ज करते समय कभी काम नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ काम होती है.
  • कोशिश करे की लैपटॉप पर कम समय आपको बैठना पड़े.
  • लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे है तो कुलिंग पैड बेस्ट आप्शन रहेगा.

चेतावनी

  • अपने लैपटॉप के फैन को कभी भी ब्लाक न होने दे.
  • बिस्तर पर रख कर लैपटॉप को इस्तेमाल करने से बचे.
  • समय समय पर लैपटॉप को Shutdown जरूर करे.

Conclusion

How to cool down your laptop from overheating दोस्तों ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपने लैपटॉप ज्यादा गर्म होने से बचा सकते है. और हमेशा कोशिश करे की लैपटॉप को बेड या सोफे के ऊपर रख कर इस्तेमाल न करे.

अपने लैपटॉप को हमेशा टेबल या सपाट जगह पर रख कर ही चलाना चाहिए. जिससे आपके लैपटॉप की लाइफ ज्यादा समय तक बनी रहती है.

Leave a Reply