You are currently viewing How much RAM do you need for Best gaming?

How much RAM do you need for Best gaming?

गेमिंग के लिए कितनी रैम होनी चाहिए?

How much RAM do you need for gaming? जब भी हम गेमिंग की बात करते है तो एक सही हार्डवेयर आपके गेमिंग अनुभव में काफी प्रभाव डालता है.एक गेमिंग लैपटॉप में RAM (Random Access Memory ) एक ऐसा डिवाइस होता है जो आपके Gaming laptop की परफॉरमेंस को स्मूथ बनाता है.

How much RAM do you need for gaming?

लैपटॉप में डाटा को फ़ास्ट तरीके से एक्सेस करने में एक अहम् रोल निभाता है. दोस्तों इस समय अगर आप एक नए लैपटॉप की बात करे तो सभी लैपटॉप में आपको 8GB RAM देखें को मिल जाता है और अक्सर आपके दिमाग में ये बात आती है की How much RAM do you need for gaming? या क्या गेमिंग लैपटॉप के लिए 8GB रैम पर्याप्त है? तो चलिए विस्तार से बात करते है की क्या 8GB RAM गेमिंग लैपटॉप के लिए बेस्ट रहेगा की नहीं?

Understanding RAM and Gaming

Gaming के लिए 8GB RAM सही रहेगा की नहीं इस पर विचार करने से पहले यह जान लेते है की गेमिंग में RAM कितना अहम् रोल निभाता है.

दरसल RAM एक temporary storage space provide कराता है जिसकी वजह से आपके लैपटॉप के प्रोसेसर डाटा को quick तरीके से डाटा को एक्सेस कर पता है.यह प्राइमरी तौर पर गेम फाइल, टेक्सचर, और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को ओपन होने लिए स्पेस प्रोवाइड करता है.

RAM Requirements for Gaming

Computer hardware Kya hota hai

Ram requirements for gaming की बात करे तो हर गेम की अपनी अलग अलग requirements होती है. कुछ गेम को चलने के लिए 8GB RAM काफी होता है लेकिन कुछ गेम को प्ले होने के लिए 12GB या 16GB RAM की भी जरूरत पड़ती है.

Modern Game जो की हैवी ग्राफ़िक्स कार्ड पर चलते है उनको ज्यादा RAM की requirements होती है. Application software or Game Play करने के लिए आपको पर्याप्त मात्र में RAM जरुरत पड़ती है.

Factor to Consider

Gaming के लिए जब भी हम 8GB RAM वाले लैपटॉप को चुनते है तो सबसे पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, आप जब भी कोई गेम खेले तो उसकी minimum system requirement जरूर देखे, कोशिश करे की थोड़े छोटे गेम ही अपने सिस्टम में इंस्टाल करे, हर गेम की हार्डवेयर requirement अलग अलग होती है.अगर आप multitasking करते है तो आपको अपने लैपटॉप के RAM को अपग्रेड करने की जरुरत पड़ेगी.

How much RAM do you need for gaming?

Upgrading RAM for Gaming

अगर आपको ऐसा लग रहा है की 8GB RAM आपके गेम की requirements को पूरा नहीं कर रही है तो बिलकुल परेशां होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इस समय के लैपटॉप में RAM अपग्रेड की सुविधा मिलती है और आप चाहे तो 16GB RAM को अपग्रेड कर सकते है.

Future Proofing Considerations

जब भी आप एक नए लैपटॉप के बारे सोचे तो यह जरूर ध्यान दे की आपके लैपटॉप में RAM upgrading की सुविधा है की नहीं क्योंकि हर समय technology काफी एडवांस्ड होती जा रही है और नए नए गेम को higher RAM capacity की जरुरत पड़ती रहती है.

तो आपका लैपटॉप फ्यूचर प्रूफ होना चाहिए. ताकि आप भविष्य में हैवी गेम का आनंद उठा सके.

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है

Alternative Solution

अगर आपके लैपटॉप में RAM upgrading की सुविधा मौजूद नहीं है और आप गेमिंग का भरपूर आनंद उठाना चाहते है तो आपको अपने लैपटॉप में कुछ बातों का ध्यान देना पड़ेगा, जैसे लैपटॉप के background में unnecessary application को बंद करना पड़ेगा, हमेशा अपने सिस्टम में unwanted application remove करते रहिये, समय समय पर Temporary files, junk data को delete करते रहिये.

जिसकी वजह से आपका RAM memory ज्यादा से ज्यादा फ्री रहेगा और आप अपने पसंदीदा गेम का आनंद उठा सकेंगे.

Gaming Laptop with 8GB RAM

दोस्तों अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप की तलाश में है जो आपके बजट में रहते हुए आपको भरपूर गेमिंग का मज़ा निकल के देते तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

दोस्तों मार्केट में गेमिंग लैपटॉप की भरमार है लेकिन उनमें से हम आपके लिए Best budget gaming laptop की लिस्ट दी गयी है, अगर आप चाहे तो किसी भी लैपटॉप के साथ जा सकते है.

Performance Optimization Tips

आपके 8GB RAM वाले लैपटॉप में गेमिंग experience को बढ़ाना चाहते है तो यहाँ पर कुछ खास performance optimization tips दिया गया है जिसको अपना कर आप अपनी लैपटॉप की performance को बढ़ा सकते है.

  1. Unnecessary background application को बंद कर दे जिससे RAM मेमोरी फ्री हो सके.
  2. हमेशा अपने लैपटॉप के Operating system & Driver को अपडेट करके रखे, जिससे आपके लैपटॉप की परफॉरमेंस बनी रहती है.
  3. समय समय पर अपने hard disk Defragment करते रहा करिए.जिससे डाटा एक्सेस फ़ास्ट तरीके से होता रहे.
  4. हमेशा game optimization software का प्रयोग किया करिए.
  5. लैपटॉप की स्टोरेज को नार्मल Hard disk drive से SSD (Solid state drive) में अपग्रेड करिए जिससे डाटा की लोडिंग फास्टर तरीके से हो पाए.

How to cool down your laptop from overheating

Conclusion

8GB RAM वाले लैपटॉप भी काफी हद तक आपको अछे गेमिंग करा के देते है और इन लैपटॉप में RAM upgrading की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

लेकिन आप काफी हैवी Gamer है और अपने गेमिंग लैपटॉप high display experience, heavy Gaming करना चाहते है तो आपको 16Gb or 32GB RAM वाले लैपटॉप को देखना पड़ेगा.

 People also ask

How much RAM do you need for gaming laptop?

अगर आपके लैपटॉप में 8GB RAM इंस्टाल है तो आप बड़े आराम से गेमिंग का आनंद उठा सकते है.

गेमिंग लैपटॉप के लिए कितनी रैम चाहिए?

एक बजट गेमिंग लैपटॉप के लिए 8GB से 16GB RAM पर्याप्त होता है.

Do gaming laptops need 8 or 16 RAM?

जी हाँ, एक गेमिंग लैपटॉप के लिए कम से कम 8 से 16GB RAM तो होना ही चाहिए.

Can GTA V run on 8GB RAM?

जी हाँ अगर आपके लैपटॉप में 8GB RAM है आप GTA V खेल सकते है क्योंकि GTA-V गेम खेलने के लिए कम से कम 8GB RAM की जरुरत पड़ती है  जिसमें आपको 25 से 30 FPS का फ्रेम रेट मिल जाता है.

Leave a Reply