You are currently viewing HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024

HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024

दोस्तों 2024 के समय में सही लैपटॉप का चयन करना एक मुश्किल भरा कार्य है जब मार्केट में लैपटॉप की कई सारे आप्शन उपलब्ध है. दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट्स है यह ऑफिस स्टाफ है तो यह HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024 आर्टिकल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हम HP की तरफ से आने वाले लैपटॉप के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे है.

यहाँ पर आपको इस लैपटॉप के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा और अंत में आप आप यह निश्चित कर पाएंगे की यह आपके बजट में रहते हुए आपके लिए बेस्ट लैपटॉप है या नहीं.

Design and Build Quality डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी

लैपटॉप के डिजाईन के बारे में बात करे तो HP हमेशा से अपने स्लिम डिजाईन को लेकर काफी बढ़िया लैपटॉप बनती आ रही है.

यह लैपटॉप केवल 1.7 किलो ग्राम वजन के साथ आता है जो की वजन में काफी हल्का है और आप इसको बड़े आराम से कही भी लेके जा सकते है.

डिजाईन में स्लिम बॉडी और स्लिक बेजेल बॉडी के साथ आता है, इसमें आपको प्लास्टिक बॉडी देखने को मिलता है लेकिन यह काफी बढ़िया क्वालिटी के साथ आता है. जो की देखने में आपको प्रीमियम लगता है.

Display Features डिस्प्ले स्क्रीन

Display Screen किसी भी लैपटॉप की सबसे जरुरी पार्ट होता है, दोस्तों इसमें माइक्रो एज डिस्प्ले वाला स्क्रीन मिलता है जो की फुल साइज़ 15.6-inch Full HD Display के साथ आता है.

यह Anti-glare & micro edge display वाला स्क्रीन मिलता है. इसके ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें 205 Nits की शानदार डिस्प्ले ऑफर करता है. जिससे आपको इंडोर या आउटडोर कही भी आप एक बेहतर स्क्रीन का आनंद ले सकते है.

Performance Overview प्रोसेसर परफॉरमेंस

प्रोसेसर की बात करे तो यह लैपटॉप इंटेल के Core i3 11th Gen Processor के साथ आता है, जिसमें 2 core & 4 Threads का पॉवर देखने को मिलता है.

इस प्रकार के CPU के साथ आप अपने इन्टरनेट ब्राउसिंग, डाक्यूमेंट्स वाले काम के साथ साथ मल्टीमीडिया जैसे कामों को भी बढे आराम से करके देता है.

यह 8GB DDR4 Memory और 512GB PCIe NVMe m.2 SSD के साथ आता है, जिसकी वजह से लैपटॉप बेहतर परफॉरमेंस निकल के देता है, और आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर पाते है.

Graphics and Multimedia ग्राफ़िक्स और मल्टीमीडिया

ग्राफ़िक्स कार्ड की बजह से आपको हैवी सॉफ्टवेर एप्लीकेशन को एक्सेस करने में स्मूथ अनुभव मिलता है. भले आप ग्राफ़िक्स वाले सॉफ्टवेर पर काम करे या गेमिंग करे या मूवीज देखे यह सभी में स्मूथ स्ट्रीमिंग करवाता है. यह लैपटॉप इंटेल के UHD ग्राफ़िक्स के साथ आता है.

Battery Life and Charging बैटरी लाइफ और चार्जिंग

लम्बी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप  हर किसी की पहली पसंद  होती है.यह लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको 6 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप निकाल के देता है.

चार्जिंग की बात कर तो यह लैपटॉप लगभग 45 minutes में 50% तक चार्ज हो जाती है, जिससे आप लम्बे समय तक काम कर सकते है.

Keyboard and Trackpad कीबोर्ड और माउस ट्रेक पैड

इसमें आपको फुल साइज़ का comfortable टाइपिंग वाला कीबोर्ड मिलता है.इसके keyboard के keys के बीच में स्पेस बेहतर दिया गया है  जिससे आपको टाइपिंग करने में बढ़िया अनुभव मिलता है.

Mouse trackpad भी काफी रेस्पोंसिवे और multi touch gesture को सपोर्ट करता है, जो navigation को स्मूथ बनता है. इस लैपटॉप में आपको backlit keyboard का आभाव मिलता है. जो की कुछ यूजर को ना पसंद आ सकता है.

Connectivity Options कनेक्टिविटी आप्शन

दोस्तों कनेक्टिविटी के मामले में यह लैपटॉप कही भी पीछे नहीं है यह Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है.इसके आलावा एक USB type C, 2 USB type-A और HDMI जैसे पोर्ट भी देखेने को मिलते है. और इसके साथ SD कार्ड रीडर भी साथ में मिलता है.औडियो जैक में 3.5 mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी है.  

Operating System and Software ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेर

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 पहले से इनस्टॉल होके मीलता है. जिसमें आपको लाइफ टाइम तक माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज अपडेट मिलता रहेगा.

इसके आलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 भी एक्टिवेट मिलता है.जिसमें आपके ऑफिस के डाक्यूमेंट्स सम्बंधित काम हो सकेंगे.

Audio and Webcam Quality ऑडियो और वेबकैम क्वालिटी

ऑडियो में आपको ड्यूल स्पीकर देखने को मिलता है जो की ठीक ठाक साउंड निकल के देते है. भले आप म्यूजिक सुने या मूवीज देखे यह आपको बेहतर साउंड का अनुभव देता है.

वेबकैम में यह लैपटॉप 720P का HD कैमरा मिलता है जो ऑनलाइन क्लास करने यह वीडियोस चाट करने में बढ़िया क्वालिटी प्रदान कर देता है.

Lenovo Ideapad 1 Ryzen 5 5500U Review

Security Features सिक्यूरिटी फीचर

दोस्तों सिक्यूरिटी के मामले में पहले एंटीवायरस का काफी प्रयोग होता था, लेकिन अब आपके विंडोज का डिफेंडर सॉफ्टवेर ही काफी बढ़िया काम करता है जी की माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल होके मिलता है.

यह इन्टरनेट से आने वाले सभी प्रकार के वायरस को खुद ही डिलीट कर देता है और आपको अलग से किसी एंटीवायरस को इनस्टॉल करने की जरुररत नहीं पड़ती है.

Value for Money वैल्यू फॉर मनी-

दोस्तों जब भी आप इस बजट में रहते हुए और किसी लैपटॉप से तुलना करगे तो पाएंगे की यह लैपटॉप जिस बजट में रहते हुए आपको ग्रेट वैल्यू प्रोवाइड कर रहा है.

एक बढ़िया प्रोसेसिंग पॉवर, डिसेंट डिस्प्ले वाला स्क्रीन, स्लिम डिजाईन वाला बॉडी, वजन में हल्का बॉडी और पोर्टेबल में भी आसान जो की बजट में रहते हुए एक बेस्ट लैपटॉप साबित हो सकता है.

यह लैपटॉप आपके प्रतिदिन के कामों को करने में आपका पूरा साथ निभाएगा. दोस्तों वारंटी में इसमें आपको 1 years Onsite warranty का सपोर्ट मिलता है.

HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024

HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024

Pros and Cons प्रोस और कांस

  • Sleek and lightweight design स्लिम बॉडी डिजाईन
  • Good display quality  वजन में हल्का और बढ़िया डिस्प्ले क्वालिटी
  • Decent battery life with fast charging फ़ास्ट चार्जिंग और लम्बी बैटरी लाइफ
  • Affordable price point बजट लैपटॉप
  • No backlit keyboard बैक लाइट कीबोर्ड का आभाव
  • Limited to casual gaming and basic graphic tasks लाइट गेमिंग को सपोर्ट करता है
  • No fingerprint reader for additional security फिंगर प्रिंट का आभाव

Conclusion

दोस्तों अगर आपको हैवी गेमिंग नहीं करनी है और आपको अपने ऑफिस के डाक्यूमेंट्स सबंधित कामों को करना है, और साथ में मूवीज और मुजिक का आनंद लेना है तो यह लैपटॉप (HP 15s i3 11th Generation laptop review 2024) आपके लिए बेस्ट लैपटॉप साबित हो सकता है.

FAQs

Is the HP 15s i3 11th Generation good for gaming? The HP 15s is suitable for casual gaming but isn’t designed for high-end or intensive gaming due to its integrated graphics. (यह लैपटॉप आपको लाइट गेमिंग करवा के देता है.)

How long does the battery last on average? The battery life of the HP 15s averages around 7-8 hours with moderate usage. (यह लैपटॉप आपको 7 – 8 घंटे का बैटरी बैकअप निकाल के देता है.)

Can the RAM be upgraded? Yes, the RAM on the HP 15s can be upgraded, allowing for improved performance and multitasking capabilities.

(जी हाँ इसमें आप मेमोरी को अपग्रेड कर सकते है.)

Does it come with a backlit keyboard? No, the HP 15s does not feature a backlit keyboard, which may be a drawback for some users.(नहीं यह लैपटॉप backlit कीबोर्ड के साथ नहीं आता है.)

What are the color options available? The HP 15s typically comes in silver, though availability may vary based on region and retailer.(यह ज्यादा तर सिल्वर कलर के साथ आता है.)

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply